Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में कोर्ट से राहत मिलने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद ने अपने खिलाफ साजिश रचने वालों को चेतावनी भी दी है.


पूर्व सांसद ने यह भी मांग की है कि कानूनों का दुरुपयोग रुकना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे कानूनों के दुरपयोग पर रोक लगनी चाहिए.जिन लोगों ने साजिश रची उनका हाल क्या हुआ आपने देखा. 


हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों का संदर्भ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के हुड्डा (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) 11 बजे मुख्यमंत्री बन रहे थे  लेकिन 11 बजे के बाद वो संतरी भी नहीं बने. हम हनुमान जी के भक्त है जो ग़लत करेगा उसे परिणाम भुगतना होगा.


फ्रांस से आई ‘लिया’, शिव की भक्ति में डूबी वाराणसी की घाटों पर साधना में लीन


बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में आए फैसले के बाद उनके बेटे और सांसद करण भूषण सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि यह न्याय और सत्य की निर्णायक जीत है! सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. न्यायपालिका ज़िंदाबाद, नेताजी ज़िंदाबाद!


कोर्ट ने स्वीकार की रिपोर्ट
पटियाला हाउस कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) गोमती मनोचा ने कहा कि क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली गई है.इससे पहले 17 मई को एएसजे मनोचा ने उस पहलवान को तलब किया था, जिसने सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. कोर्ट ने उसे 26 मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था. पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट 15 जून 2023 को दायर की गई थी, जिसका शिकायतकर्ता ने विरोध नहीं किया था.पीड़िता और उसके पिता ने 1 अगस्त 2023 को पुलिस जांच पर संतोष व्यक्त किया और मामले में पुलिस की रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं जताई.


एडीजे छवि कपूर के समक्ष बंद कमरे में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था. अदालत ने 4 जुलाई 2023 को पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता से जवाब मांगा था.पटियाला हाउस कोर्ट में पुलिस की ओर से दाखिल 550 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया था कि नाबालिग पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला.