Chandauli News: चंदौली के जिला अधिकारी (DM) के ऑफिसियल ईमेल पर सुबह एक मेल आया जिसमें जिला मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी. ईमेल मिलने के बाद जिला मुख्यालय पर हड़कंप मच गया. बम स्क्वायड की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर कलक्ट्रेट का कोना कोना सर्च किया. घण्टों मशक्कत के बाद किसी भी प्रकार का संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम निखिल टी फुंडे ने जिले के एसपी से बात की और त्वरित कार्रवाई शुरू हो गयी. यह मेल गोपाल स्वामी नाम के व्यक्ति ने भेजा था जो तमिलनाडु का रहने वाला है.
इस पूरे मामले में जिला अधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि आज सुबह ईमेल के माध्यम से एक व्यक्ति जिसका नाम गोपाल स्वामी था, उसने एक मेल किया और वॉर्निंग दी कि आज चंदौली के कलेक्ट्रेट में कोई बम विस्फोट हो सकता है. उसके पीछे उसने तमिलनाडु से रिलेटेड कुछ कारण बताया था. उस व्यक्ति ने जो एड्रेस दिया था वह भी तमिलनाडु का था और जो इश्यू था वह भी तमिलनाडु का कोई पॉलिटिकल इश्यू था.
चेकिंग के दौरान नहीं मिली संदिग्ध वस्तुडीएम ने कहा कि, फिर भी एहतियात बरतते हुए बढ़ाते हुए हम लोगों ने कप्तान साहब की मदद से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को चेक कराया. बम स्क्वॉड की टीम भी आई और उन्होंने चेक किया. चेकिंग के दौरान कुछ भी नहीं पाया गया. मेल के जो कंटेंट थे उसको पढ़ने से ही बात हल्की लग रही थी. लेकिन फिर भी हम लोगों ने सतर्कता बरतते हुए समय से चेकिंग वगैरह कर ली और किसी भी तरह की कोई भी चीज नहीं प्राप्त हुई है. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी की टिप्पणी के बाद बंगाल हिंसा पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, ममता के लिए कही ये बात