कोरोनावायरस के कारण लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री, लेखिका-उद्यमी ट्विंकल खन्ना की परेशानियों का कोटा मजेदार होता जा रहा है। इसकी बानगी उन्होंने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाई। ट्विंकल ने टूटे चश्मे को डॉक्टर टेप से जोड़ने और स्लिपर को हॉट ग्लू गन से चिपकाने में हो रही परेशानी वाला मजेदार वीडियो शेयर किया।
लॉकडाउन के बीच ट्विंकल को परेशानियां 'ब्रेकिंग पॉइंट' पर ले आईं
एजेंसी | 04 Apr 2020 09:11 PM (IST)