शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म वीमेट द्वारा पिछले हफ्ते लॉन्च किया वीमेट कोरोना गाना बहुत तेजी से लोकप्रिय हो गया है। लाखों वीडियो क्रीएटर्स के साथ कुछ मशहूर हस्तियां भी इसमें शामिल हुई हैें उन्होंने न सिर्फ इस गाने पर परफॉर्म किया, बल्कि इसके माध्यम से कोविड -19 या कोरोनवायरस महामारी के कारण पैदा हुई लॉकडाउन की स्थिति में सही संदेश को फैलाया। हरियाणा की लोकप्रिय नृत्यांगना सपना चौधरी ने भी इस गाने पर अपने पैरों को थिरकाया। लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 11 वें संस्करण और 'नानू की जानू' और 'वीरे की वेडिंग' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने वाली सपना चौधरी ने पर अपनी प्रतिभा को दर्शाया और उसका वीडियो एप पर शेयर किया। सपना ने इसे अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया।
Sapna Choudhary ने वीमेट कोरोना गाना पर किया डांस, देखें वीडियो
एजेंसी | 15 Apr 2020 08:28 PM (IST)