Lockdown के चलते कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में कई दिनों तक बैठे- बैठे लोग बोर भी हो गए है। लोगों के लिए दिनभर समय बिताना मुश्किल साबित हो रहा था। जिसे देखते हुए दूरदर्शन ने पहले करते हुए 90 के दशक के सबसे चर्चित और पसंदीदा सीरियल 'रामायण' का प्रसारण एक बार फिर से करने की ठानी।
हाल ही में लोगों के बीच 'विक्रम-बेताल' भी चर्चा का विषय बना हुआ है। रामायण के दोबारा टेलिकास्ट ने दूरदर्शन की टीवी पर टीआरपी के ने आयामों को रच दिया। जिसकी वजह से रामायण को लेकर एक सवाल उठा कि रामायण को जब कोई प्रोड्यूसर नहीं मिल रहे थे तो ये सीरियल उस समय कैसे बना? इस सवाल का जवाब सामने आया 'विक्रम और बेताल' के रूप में।
टेलीविजन पर रामायण के बनने से भी पहले से रामानंद सागर ने इसके लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए विक्रम और बेताल का निर्माण किया। जिससे मिले पैसे से रामायण बनाया गया। विक्रम और बेताल की बात की जाए तो इस टीवी सीरियल में विक्रम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था।
वहीं आगे चलकर टेलीविजन के श्रीराम बने, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरियल में 'बेताल' का किरदार किसने निभाया था? विक्रम और बेताल में बेताल का किरदार निभाया था जाने माने अभिनेता सज्जन लाल पुरोहित ने। सज्जन लाल पुरोहित ने टीवी पर आमद देने से पहले ही कई सारी फिल्मों में अभिनय किया हुआ था। उन्होंने बेताल के किरदार में भी जान फूंक दी थी।
विक्रम और बेताल सीरियल में बेताल का डायलॉग 'तू बोला, तो मैं चला जा रहा हूं। मैं तो चला!' आज बी लोगों को मुंह जुबानी याद है। सज्जन ने इस सीरियल को करने से पहले कई फिल्मों में काम किया था। जिनमें ‘रेल का डिब्बा’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘झुमरू’, ‘बीज साद बाड’ और ‘अप्रैल फूल’ शामिल थीं।