Bollywood एक्ट्रेस अमृता इस बार 'खतरों के खिलाड़ी' में खतरों से जूझती नजर आ रही हैं। इस बार 'खतरों के खिलाड़ी' शो की शूटिंग बुल्गारिया में की जा रही है। अमृता खानविलकर किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं उनकी कुछ ग्लैमरस फोटोज़।
'खतरों के खिलाड़ी' में अमृता का डेयरिंग अंदाज और स्टंट करने का तरीका सभी को चौंका रहा है।
अमृता ने साल 2006 में मराठी फिल्म 'गोलमाल' से अपने करियर की शुरुआत की खी। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें 'मुंबई सालसा', 'हैट्रिक', 'कॉन्ट्रैक्ट' और 'सत्यमेव जयते' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
आपको बता दें, अमृता ने फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आईं थी। इस फिल्म में उन्होंने आलिया की जेठानी का रोल किया था।
वहीं, अमृता 'नच बलिए 7' की विनर भी रह चूकी हैं। ये सीजन उन्होंने अपने ऐक्टर पति हिमांशु मल्होत्रा के साथ जीता था।
बता दें कि 24 जनवरी, 2015 को अमृता ने एक्टर हिमांशू मल्होत्रा से शादी की। हिमांशू कई टीवी शो जैसे 'सस्स्स्स कोई है', 'फियर फाइल्स', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिनय कर चुके हैं।