टीवी सीरियल 'सीआईडी' में एसीपी प्रद्युमन को घर का बच्चा-बच्चा जानता है। क्या आपको पता है? श‍िवाजी साटम ने रामानंद सागर की 'रामायण' में कोई रोल नहीं किया था लेकिन फिर भी उनका इस शो से काफी खास कनेक्‍शन है।

श‍िवाजी ऐक्‍ट‍िंग करने से पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कैश‍ियर थे। बैंक की नौकरी अच्‍छी भली चल रही थी, लेकिन एक इंटर बैंक स्‍टेज कंपीटिशन ने उनकी जिंदगी बदल दी। श‍िवाजी को ऐक्‍ट‍िंग का शौक तो था, लेकिन ये नहीं पता था कि एक दिन ये जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन जाएगा।

रामानंद सागर की 'रामायण' में राजा दशरथ का किरदार निभाया है बाल धुरी ने उन्होंने श‍िवाजी साटम के ऐक्‍ट‍िंग करियर को लॉन्‍च में काफी मदद की थी। जब श‍िवाजी ने इंटर-बैंक स्‍टेज कंपीटिशन में हिस्‍सा लिया तो उनकी ऐक्‍ट‍िंग देख सभी दंग थे। श‍िवाजी को थ‍िएटर से लगाव था। इसी कड़ी में बाल धुरी की नजर श‍िवाजी साटम पर पड़ी थी।

आपको बता दें, बाल धुरी ने ही श‍िवाजी को पहला ब्रेक दिया। श‍िवाजी म्‍यूजिकल ड्रामा 'संगीत वरद' का हिस्‍सा बने थे और यहां से उनकी ऐक्‍ट‍िंग की गाड़ी चल निकली। साल 1991 में '100 डेज' में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बने। ये दिलचस्‍प है कि अपने अब तक के फिल्‍मी करियर में वो 7 बार पुलिसवाले की भूमिका में नजर आ चुके हैं।

श‍िवाजी साटम हिंदी के अलावा मराठी और अंग्रेजी फिल्‍मों में भी काम कर चुके हैं। साल 1998 में श‍िवाजी पाटन ने टीवी सीरीज 'सीआईडी' में काम करना शुरू किया और यहां से छोटे पर्दे ने उनपर शोहरत, पैसा, नाम सुबकुछ लुटा दिया। ये  भारतीय टीवी के इतिहास सबसे लंबा चलने वाला शो है। साल 2018 तक इस शो के 1,547 एपिसोड टेलिकास्‍ट हुए हैं।

श‍िवाजी साटम को 'एसीपी प्रद्युमन' के किरदार के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं। बताया जाता है कि CID की शूटिंग के दौरान शिवाजी साटम एक दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। निजी जिंदगी की बात करें तो शिवाजी साटम बेहद सरल और सौम्‍य इंसान माने जाते हैं। परिवार में पत्‍नी अरुणा साटम के अलावा बेटा अभिजीत साटम है। अभि‍जीत भी एक्टर है।