बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान और भले ही लम्बे अर्से से किसी फिल्म में साथ ना दिखें हों लेकिन उनकी 25 साल पुरानी फिल्म आज भी दर्शकों को गुदगुदाती है। हम यहां बात कर रहे हैं फिल्म 'अंदाज अपना अपना' (Andaz Apna Apna) की जिसे कल यानि 4 अक्टूबर को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं। 'अंदाज अपना अपना' 4 अक्टूबर1994 को रिलीज हुई थी। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। 'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान और आमिर खान के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे सितारें अहम किरदारों में थे। फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं, लेकिन इन 25 सालों में इस फिल्म के सितारों में कितना बदलाव आया है ये हम आज आपको अपनी इस स्टोरी में दिखाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
घर में अकेली रहने वाली Rekha की 6 बहनें हैं, हर बहन अपनी-अपनी फील्ड में हैं मशहूर आइए जानते हैंइस फिल्म में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)ने करिश्मा नाम की लड़की का ही किरदार निभाया था। 25 साल बाद करिश्मा के लुक में कुछ ज्यादा ही बदलाव देखने को मिल रहा है। आप भी देखें।
यह भी पढ़ेंः
इस सुपरस्टार को 10 साल तक डेट करने के बाद भी क्यों Tabu ने नहीं की शादीइस फिल्म में शक्ति कपूर (Shakti kapoor) क्राइम मास्टर गोगो के किरदार में दिखाई दिए थे।
उनका किरदार आज भी लोगों के जहन में है। यहां देखें शक्ति कपूर के लुक में 25 सालों में कितना बदलाव आया है।