Bollywood की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की प्रेम कहानी काफी सुर्खियों में रही। एक वक्त था जब दोनों की प्रेम कहानी हर किसी की जुबां पर थी। रेखा और अमिताभ की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं हैं। लेकिन दोनों की जोड़ी रील लाइफ में जितनी बड़ी हिट साबित हुई उतनी ही रीयल लाइफ में विवादों से घिरी रही। दोनों का अफेयर आज भी मीडिया में चर्चा का विषय बन जाता है लेकिन इतने गहरे रिश्ते के बाद भी आज दोनों एक दूसरे से नजरे मिलाने से कतराते हैं। आज भी लोग इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि आखिर अमिताभ और रेखा एक दूसरे का सामना क्यों नहीं करते ? ऐसी कौन सी मजबूरी है कि दोनों एक दूसरे को देखते ही अपना रास्ता बदल लेते हैं?
दोनों का प्यार 80 के दशक में उफान पर था लेकिन इतने सालों बाद भी उनके प्यार के किस्से आज भी किसी नई जोड़ी की तरह ही मशहूर हैं। लेकिन आज तक ना रेखा ने और ना ही अमिताभ ने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र खुलकर किया। रेखा और अमिताभ ने आखिरी बार फिल्म 'सिलसिला' में साथ काम किया था। उसके बाद से बहुत से डायरेक्टर प्रड्यूसर ने रेखा और अमिताभ को साथ कास्ट करने की कोशिश की लेकिन दोनों ने ही इन ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया।
यह भी पढ़ेंः
Tik Tok के सितारों के साथ देखिए Deepika Padukone का जबरदस्त धमाका Fardeen Khan समेत बॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स को पहचान पाना है बेहद मुश्किल, फिल्मों से दूर जी रहे हैं ऐसी जिंदगी