बॉलीवु्ड सुपरस्टार गोविंदा और कादर खान की जोड़ी हमेशा ही सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट रही हैं। 90 के दशक में कादर खान और गोविंदा की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। आज भले ही कादर खान हमारे बीच ना हों लेकिन हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को लोग हमेशा याद करते रहेंगें। साथ ही कादर खान और गोविंदा एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे।
एक बार कादर खान ने अपने एक इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया था, जो गोविंदा से जुड़ा हुआ था। कादर खान ने बताया कि, 'एक बार गोविंदा अपनी कलाई पर घड़ी पहने हुए मेरे पास आए और मुझसे कहा, देखिए मेरी 40 लाख की घड़ी। तो मैंने गोविंदा से कहा कि अगर तुम टाइम का सही इस्तेमाल ना कर सको तो तुम्हारी इस 40 लाख की घड़ी का क्या फायदा'। खबरों की माने तो गोविंदा को सेट पर लेट आने की आदत थी। वो अक्सर शूटिंग पर देर से पहुंचते थे।
यह भी पढ़ेंः
Anuradha Paudwal कभी देती थीं Lata Mangeshkar को टक्कर, लेकिन एक फैसले ने बर्बाद कर दिया करियरआपको बता दे कि पिछले साल यानि साल 2018 में कादर का निधन हो गया था। लेकिन आज भी कादर खान और गोविंदा की फिल्में लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्मों में शुमार हैं।
यह भी पढ़ेंः
सिंगर Neha Kakkar बॉलीवुड से पहले जगरातों में गाया करती थीं, इन पुरानी तस्वीरों में पहचानना भी मुश्किल है उन्हें