नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इन दिनों हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति में लीन है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी अपने-अपने घरों में बप्पा का स्वागत करते हैं। कुछ कलाकार तो ऐसे हैं जो हर साल गणपति की मूर्ति की स्थापना करते हैं। कई लोग गणेशा चतुर्थी के अगले दिन भी विसर्जन कर देते हैं, इसे ही डेढ़ दिन के गणपति कहा जाता हैं। गणेश चतुर्थी के 10 बाद अनंत चतुर्दशी आती है, इसी दिन बड़े ही धूम-धाम से बप्पा का विसर्जन किया जाता है। आज गणेश उत्सव का आखिरी दिन है यानि आज अनंत चतुर्दशी है। आइए आपको बताते हैं किन किन सितारों ने बप्पा को दी विदाई।
हर साल बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गणेश पूजा रखी जाती है। इस साल भी सलमान की मां और बहन अर्पिता खान ने बप्पा की मूर्ति की स्थापना की और बड़े धूम-धाम से खान परिवार ने डेढ़ दिन के बप्पा का विसर्जन किया। इस विसर्जन में बॉलीवुड के कई सितारे झूमते नजर आए।
यह भी पढ़ेः
इस बड़ी फिल्म में सलमान खान को रिप्लेस कर रहे हैं ऋतिक रोशन राजकुमार राव कभी करते थे काम मिलने का इंतजार, आज एक फिल्म के लिए ले रहे हैं इतने करोड़