बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जिन्हे स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है। भले ही अब लता दीदी फिल्मों में गाने ना गाती हों लेकिन उनके द्वारा गाए हुए हर गाने नें लोगों के दिल मे जगह बनाई है। आज भी लता जी के जैसी आवाज मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वहीं लता मंगेशकर के फैंस को ये बात जानकर दुख होगा कि वो पिछले 4 दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ेंः
शोले के 'ठाकुर' Sanjeev Kumar को पहले से पता था, नहीं जी पाएंगे ज्यादाबता दे कि लता दीदी को निमोनिया और चेस्ट में इंफेक्शन की परेशानी हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब उनकी तबियत बेहतर है और जिस तरह से वो रिकवर कर रही हैं उससे लगता है कि, वो जल्दी ही घर आ जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः
Amitabh Bachchan की इन 15 सुपरफ्लॉफ फिल्मों का नाम भी नहीं सुना होगा आपनेबॉलीवुड की इस महान सिंगर ने दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है। उनकी उम्र अब 90 साल हो चुकी है। आपको यहां ये भी बता दे कि लता मंगेशकर ने ना सिर्फ हिन्दी बल्कि और भी कई भाषाओं में गाने गाए हैं।