आज बॉलीवुड फिल्मों का जादू हर किसी के सर चढ़कर बोलता है, वहीं हमारी फिल्मों को कामयाब बनाने में संगीतकारों का बेहद अहम किरदार रहा है। बॉलीवुड में अब तक ना जाने कितने ही सिंगर ऐसे रहे हैं जिनकी आवाज का जादू दर्शकों पर खूब चला है। लेकिन लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) की आवाज का जादू आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है। यूं तो काफी समय से लता जी की आवाज किसी फिल्म में सुनाई नहीं दी है लेकिन फिर भी वो खबरों में बनी रहती हैं कभी अपनी तबियत के चलते तो कभी किसी और वजह से। अब ऐसे में लता मंगेश्कर की एक बहुत पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे वो अपनी गोद में एक छोटे बच्चे को उठाए नजर आ रही हैं। आप भी देखें ये तस्वीर
आपको बता दें कि इस पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में लता मंगेश्कर की गोदी में खेल रहा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हैं। इस तस्वीर को खुद ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए चिंटू जी ने कैप्शन भी दिया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि- "नमस्ते लता जी, आपके आशीर्वाद से मुझे अपनी दो, तीन महीने वाली तस्वीर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धन्यवाद। क्या मैं ये तस्वीर ट्विटर पर डाल के दुनिया को बता सकता हूँ ? ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए! सदा आपका आशीर्वाद रहा है
अब एक्टर ऋषि कपूर के ट्वीट पर लगा मंगेशकर का भी रिप्लाई आया है जिसमे लता दीदी ने लिखा है कि- "नमस्कार ऋषि जी, ये तस्वीर देख कर मुझे बेहद खुशी हुई। मुझे भी ये तस्वीर मिल नहीं रही थी। इस फोटो को देखकर मुझे कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आ गई। ये तस्वीर में कृष्णा भाभी ने आपको मेरे हाथों में दिया था। आपने इस तस्वीर को सबके साथ शेयर करके बहुत अच्छा किया।"
यह भी पढ़ेंः
जब आप खुद अवार्ड जीतते हैं, तो सब सही लगता है : Vidya Balan