नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। शाहरुख खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इंटरेक्ट करते रहते हैं, और खुद से जुड़ी फोटो और वीडियो अपने चाहने वालों के साथ शेयर करते रहते हैं। लोगों को सोशल मीडिया पर शाहरुख का हर अंदाज भाता है। अब आज ही किंग खान ने अपने ट्विटर पर फैंस के कई सारे मजेदार सवालों के मजेदार जवाब दिए हैं। जिन्हें सुनकर आप सभी शाहरुख की हाजिर जवाबी के और ज्यादा कायल हो जाएंगे। दरअसल, शाहरुख खान ने अपने फैन्स से जुड़ने के लिए एक ट्वीट के जरिए कहा, 'काफी टाइम बीत गया है, अगर आप सभी यहां है तो हम #AskSRK कर लेते हैं'। इस सेशन में शाहरुख ने अपने फैंस के सभी सवालों के जवाब दिए, साथ ही ये सेशन और भी इंटरेस्टिंग तब बन गया जब एक फैन ने उनसे फिल्म 'Ra-One' की सीडी जलाने के लिए कह दिया, तो इस पर बॉलीवुड के किंग ने बहुत ही शानदार कमेंट किया, आप भी देखिए क्या था बादशाह का जवाब
यह भी पढ़ेंः
प्रियंका और फरहान का हॉट बेडरूम सीन हुआ लीक, देखें वीडियोशाहरुख से एक यूजर ने कहा कि सर आज दशहरा है तो आप रा-वन की सीडी क्यों नहीं जला देते, जिसके जवाब में शाहरुख ने इस पर SRK ने कमेंट करते हुए कहा, "अरे कितना जले पर नमक छिड़कोगे"।' शाहरुख के इस जवाब को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
छोटे बच्चों की आवाजें सुन, कुछ इस तरह किया सारा अली खान ने रिएक्ट, देखें वीडियो