हिंदी सिनेमा में कुछ विलेन ऐसे भी रहे हैं जिनकी आवाज से ही लोग थर-थर कांपते थे। ऐसी ही एक दमदार आवाज के मालिक हैं बॉलीवुड के मशहूर विलेन रज़ा मुराद। शायद ही कोई इस बात पर यकीन करेगा कि, रज़ा किसी से डर भी सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि, बॉलीवुड की ग्लैमर्स एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ एक सीन को शूट करने में वो इतना डर गए कि, उन्होंने जीनत को हाथ लगाने से भी इंकार कर दिया था।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood के खिलाड़ी Akshay Kumar के नाम होने जा रहा है एक और बड़ा खिताबजब डायरेक्टर के समझाने पर भी रजा राजी नहीं हुए तब डायरेक्टर अशोक देवा ने रज़ा को मनाने की जिम्मेदारी जीनत को दे दी। उसके बाद जीनत ने उन्हें समझाया कि एक एक्टर को तौर पर हमें यहां रिश्ता नहीं बल्कि अपना काम देखना चाहिए। एक्टिंग के दौरान एक्टर सिर्फ अपना किरदार अदा करता है। जीनत की ये बात रजा को समझ आ गई और उसके बाद वो सीन को करने के लिए तैयार हो गए।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood में हीरो से ज्यादा फीस लेने वाले Mehmood, कभी घर चलाने के लिए अंडे और कंघी बेचते थेरज़ा मुराद ने अपने एक इंटरव्यू में इस सीन का जिक्र करते हुए कहा था कि जीनत अमान के साथ फिल्माया गया वो सीन मेरे करियर का सबसे कठिन सीन था। ये फिल्म साल 1987 में आई थी जिसे अशोक देव ने डायरेक्ट किया था।