बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस की जिन्दगी का हर पहलू किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। भले ही रेखा की काफी समय से बॉलीवुड में कोई फिल्म रिलीज ना हुई हो, लेकिन फिर भी वो सुर्खियों में बनी रहती हैं। रेखा को अक्सर बॉलीवुड इवेंट्स या फिर अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया जाता है। अब एक बार फिर रेखा अपने एक पुराने वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गईं हैं।
यह भी पढ़ेंः
सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है Ranu Mondal की डुप्लीकेट का वीडियो गा रही हैं 'तेरी मेरी कहानी' गानारेखा ने 1966 में साउथ फिल्म 'रंगुला रत्नम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। रेखा ने अपने अब तक के 50 सालों के लंबे फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। रेखा को अपने इतने लंबे करियर में तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इतना ही नहीं रेखा को भारत के सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। रेखा अब 64 साल की हो चुकीं हैं और आज भी वो खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
यह भी पढ़ेंः
'Thalaivi' का टीज़र आते ही सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं क्वीन Kangana Ranaut