बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिन्दगी दूर से देखने में हर किसी को अच्छी लगती है लेकिन हमेशा ऐसा होता नहीं है। क्योंकि बहुत सी बॉलीवुड और टेलीविजन की एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने घरेलू हिंसा का सामना किया है। आज का इस खास पेशकश में हम आपको बॉलीवुड और टीवी की ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी निजी जिन्दगी में घरेलू हिंसा का सामना किया है।
यह भी पढ़ेंः
आखिर ऐसा क्या हुआ कि, 19 साल पुराने रिश्ते को तोड़ने पर मजबूर हो गए Malaika Arora और Arbaz Khanइस लिस्ट में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का नाम भी शामिल है। श्वेता ने राजा चौधरी (Raja Chaudhary) से साल 1998 में शादी की थी। श्वेता के अनुसार उनके पहले पति राजा चौधरी ने कई बार उनपर हाथ उठाया। राजा नशे की हालत में कई बार श्वेता के साथ बदसलूकी कर चुके हैं। राजा के इसी रवैये की वजह से श्वेता ने साल 2012 में राजा से तलाक ले लिया। इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से की। पहले पति राजा की ही तरह उनके दूसरे पति अभिनव ने भी श्वेता और उनकी बेटी के साथ कई बार हाथापाई की है। जिसकी शिकायत श्वेता पुलिस में भी कर चुकी हैं।
इस लिस्ट में आगे टीवी सीरियल 'डायन' की एक्ट्रेस प्रिया बठीजा (Priya Bathija)का नाम भी शामिल है। जिनकी निजी जिन्दगी कुछ खास नहीं चल रही है। उन्होंने 2 साल पहले ही डीजे कवलजीत सलूजा ( Kawaljeet Saluja) से शादी की थी। लेकिन 2 साल बाद ही वो अपने पति से तलाक चाहती हैं। आपको बता दे कि कवलजीत से प्रिया की दूसरी शादी है। इससे पहले प्रिया ने टीवी एक्टर जतिन शाह (Jatin Shah) से शादी की थी। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में प्रिया ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि उनके साथ घरेलू हिंसा हो रही है जिसकी वजह से वो तलाक लेना चाहती हैं।
यह भी पढ़ेंः
Parineeti Chopra के पास नहीं रहे थे खाने के लिए भी पैसे, डेढ़ साल तक रहीं डिप्रेशन का शिकारइस लिस्ट में बॉलीवुड और टीवी का जाना-माना चेहरा दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)का नाम भी शामिल है। जिन्होंने साल 2012 में केशव अरोड़ा (Keshav Arora) से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का रिश्ता खराब होने लगा। दीपशिखा ने केशव पर मारपीत का संगीन आरोप लगाया था, जिसके बाद साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया।