70 और 80 के दशक की हॉट एंड ग्लैमरस एक्सट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। जीनत ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम करके खुद को साबित किया है, इतना ही नहीं जीनत की निजी जिन्दगी भी किसी फिल्म से कम नहीं रही है। जीनत का उनके दौर के चार्मिंग एक्टर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर संजय खान (Sanjay Khan) के साथ अफेयर उन दिनों बॉलीवुड में खूब सुर्खियां बटोर रहा था। तो आइए आज की इस खास स्टोरी में हम आपको जीनत अमान और संजय खान की जिन्दगी से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं।
यह भी पढ़ेंः
मुस्लिम परिवार की इन 5 बॉलीवुड हसीनाओं ने नाम बदलकर हासिल की इंडस्ट्री में जीत
संजय खान के बारे में हर कोई जानता था कि वो शॉर्ट टेम्पर है और उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। एक बार जब संजय ने जीनत को एक गाने की शूटिंग के लिए बुलाया तब जीनत किसी औऱ प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। जिसकी वजह से उन्हें संजय को मना करना पड़ा। इसी के चलते संजय, जीनत पर गुस्सा हो गए और जीनत को फोन कर के काफी बुला-भरा कहा। जब जीनत अपनी शूटिंग से फ्री हुई तब वो संजय के घर उनसे मिलने पहुंची, लेकिन वहां जाकर उन्हें पता चला कि संजय होटल ताज में पार्टी के लिए गए हुए हैं।
जीनत उनसे मिलने होटल पहुंच गई। जीनत को देखते ही गुस्से से भरे संजय ने पूरे होटल स्टाफ और दोस्तों के सामने जीनत की बुरी तरह पिटाई कर दी, संजय ने जीनत को इस कदर पीटा कि उस पिटाई में जीनत का जबड़ा तक टूट गया था और एक आंख की रोशनी भी कम हो गई थी। इस बात का खुलासा संजय खान ने अपने एक इंटरव्यू में खुद किया था, साथ ही संजय खान ने अपनी बायोग्राफी 'द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' ( The Best Mistakes Of My Life) में भी इस घटना का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ेंः
Anuradha Paudwal कभी देती थीं Lata Mangeshkar को टक्कर, लेकिन एक फैसले ने बर्बाद कर दिया करियर