कोरोनावायरस महामारी के बीच बॉलीवुड के बहुत से कलाकार अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं, ऐसे में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट्स जुटाने के लिए अभियान चला रही हैं, क्योंकि वह इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानती हैं कि अस्पतालों को इनकी कमी का सामना करना पड़ रहा है। सोनाक्षी ने कहा, "हमारे डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं और मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों के प्राणों की रक्षा करने से बेहतर और कुछ है।"
पीपीई किट जुटाने के लिए एक्ट्रेस Sonakshi Sinha ने शुरु किया अभियान
एजेंसी | 08 May 2020 04:30 PM (IST)