Bollywood एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्मों में दिखाई ना देती हों लेकिन फिर भी वो अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाईं रहती हैं। वहीं अब जो खबर शिल्पा के बारे में आ रही है उसे सुनकर उनके फैंस को काफी खुशी होने वाली है। जी हां एक्ट्रेस और एंटरप्रोन्योर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए उनके प्रयासों के लिए साल 2019 के चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

वहीं आपको ये भी बता दें कि राजधानी दिल्ली में कल यानि सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिल्पा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर शिल्पा बेहद खुश दिखाई दे रही थीं। साथ ही उन्होंने ये अवार्ड पाकर अपनी खुशी को जाहिर किया और कहा कि-  "मैं यह पुरस्कार पाकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं और मुझे लगता है कि अपने देश को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। स्वच्छता दिमाग से शुरू होती है। जब हम अपना घर साफ रखते हैं, तो देश क्यों नहीं? इस वर्ष अपने पूरे कार्बन फुटप्रिंट को ऑफसेट करने के लिए मैंने 480 पेड़ लगाए।"

शिल्पा शेट्टी ने ये भी कहा कि "ये हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि हम सिर्फ आज के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी अपने अनमोल ग्रह की देख भाल करें।"

यह भी पढ़ेंः

Rekha ने इस एक्टर के लिए सरेआम कहा कि- मैं तुम्हारा काम देखने के लिए ही जिंदा हूं