काफी समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ लोगों के बीच दहशत का महौल बनाया हुआ है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने पूरे देश में ३ हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के सभी सितारे भी अपने-अपने घरों में बंद हैं। जिसकी वजह से हर किसी को अपनों के साथ टाइम बिताने का मौका मिल रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी मंगेतर और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) भी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान नताशा और हार्दिक रोमांस करते नजर आए। जिसकी एक तस्वीर नताशा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर की है। जिसे दोनों के फैंस खूब लाइक्स दे रहे हैं। इस तस्वीर में नताशा, हार्दिन पांड्या के साथ बेड पर लेटी हुईं पोज देती नजर आ रही हैं और दोनों के बीच उनका प्यारा सा डॉगी भी दिखाई दे रहा है। दोनों की तस्वीर बेहद रोमांटिक है जिसमे नताशा और हार्दिक की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है।
वहीं नताशा ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में कोरोनावायरस के चलते हर पर रहने की सलाह दी है। नताशा ने इस पोस्ट में #stayhomestaysafe #quarantine जैसे हैशटैग का यूज किया है। नताशा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को हार्दिक ने भी एक इमोजी बनाकर लाइक किया है। इसी के साथ ही आपको ये भी बता दें कि इसी साल की शुरुआत में यानि १ जनवरी को नताशा और हार्दिक ने गुपगुप सगाई कर ली थी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ेंः
मशहूर कॉमेडियन Sunil Grover ने नहीं किया लॉकडाउन का पालन, फिर पुलिस ने पकड़ा और लगाए डंडे