Bollywood एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) काफी से फिल्मों से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार सनी देओल (Sunny Deol)  के साथ फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' (Bhaiaji Superhit)  में देखा गया था। लेकिन अब बहुत जल्द अमीषा अपनी अगली फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। इन दिनों अमीषा पटेल अपनी अगली फिल्म 'तौबा तेरा जलवा' में अपनी भूमिका के लिए गाजियाबादी लहजा सीख रही हैं। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू  में उन्होंने इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में कहा, "ये किरदार लैला एक बोल्ड, मॉडर्न, लविंग और ग्रे शेड्स अवतार में है, जिसमें मैंने तुरंत रुचि दिखाई। मैंने इस तरह की भूमिका कभी नहीं की है और मैं इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रही हूं।"

आपको बता दें कि साल 2000 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ 'कहो ना प्यार है' (Kaho Na Pyar Hai) फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करते हुए अमीषा ने सुपरहिट फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था। इसके अलावा वो 'हमराज', 'मंगल पांडे : द राइजिंग' और 'रेस-2' जैसी फिल्मों में भी अदाकारी कर चुकी हैं। वहीं अपनी आने वाली फिल्म 'तौबा तेरा जलवा' में वह जतिन खुराना (Jatin Khurana) के साथ नजर आएंगी, जो गाजियाबाद के एक युवा टाइकून की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म को आकाशादित्य लामा डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले उनकी फिल्म 'नानी तेरी मोरनी' को 2018 में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा के इंडियन पैनोरमा सेक्शन में चुना गया था।

यह भी पढ़ेंः

Deepika Padukone से लक्ष्मी अग्रवाल बनने तक का सफर मस्तानी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर- आप भी देखें वीडियो