Bollywood Actor Vikrant Massey in Mussoorie: बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) ने मसूरी (Mussoorie) में सिविल हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इसके साथ ही उन्होंने मसूरी के नागरिकों से कोरोना (Corona) से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने का निवेदन भी किया. बॉलीवुड एक्टर सभी से वैक्सीन (Vaccine) लगवाने और दूसरो को प्रेरित करने की अपील भी की. इन दिनों राधिका आप्टे (Radhika Apte) और विक्रांत मेसी सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फोरेंसिक की शूटिंग के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) के मसूरी में हैं. यही बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी  फिल्म यूनिट के कुछ सदस्यों के साथ सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और अपने साथियों के साथ कोविशील्ड (Covishield) की पहली डोज लगवाई.


खूब भाया मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद एक्टर विक्रांत मेसी काफी खुश दिखे. उन्होंने मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ मौसम की भी तारीफ की. उन्होने कहा कि मसूरी का मौसम पल-पल बदलता है जिसे वो काफी पसंद कर रहे हैं. इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने भी एक्टर विक्रांत मसीह से मुलाकात की और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया.


सरकार ने फिल्म नीति में किए हैं संशोधन 
रजत अग्रवाल ने कहा कि सरकार की तरफ से फिल्म उद्योग को बढावा दिए जाने को लेकर फिल्म नीति में कई संशोधन किए गए है जिसके फल स्वरूप उत्तराखंड में कई बडी फिल्में और धारावहिक के सीन फिल्माए जा रहे हैं. इससे मसूरी के व्यापारियों को भी फायदा मिल रहा है साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो रहे है.


उत्साहित नजर आईं राधिका आप्टे
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे और विक्रांत मेसी अपनी अपकमिंग सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फोरेंसिक में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. विक्रांत मेसी और राधिका आप्टे उत्तराखंड के मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं, सोमवार को विक्रांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के क्लैपरबोर्ड की एक तस्वीर भी पोस्ट की. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया. और हम शुरू करते हैं. फिल्म को लेकर राधिका भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि, थ्रिलर फिल्मों को नेविगेट करने का एक विशेष तरीका है और फोरेंसिक के साथ, ये सभी सभी नोटों को हिट करता है. वो इस प्रोजेक्ट को शुरू करने और विक्रांत और निर्देशक विशाल जैसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. 



ये भी पढ़ें: 


UP Schools and Colleges Closed: भारी बारिश की वजह से 2 दिनों के लिए बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज


UP Politics: अखिलेश यादव पर बरसे कैबिनेट मंत्री, बोले- ओवैसी को भाजपा चिमटे से भी नहीं छूना चाहती