बॉलीवुड में कामयाबी हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। एक्टर्स को कड़ी मेहनत के बाद वो शोहरत हासिल होती है जिसकी हर कोई चाहत करता है। वहीं हमारी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे ही एक टैलेंटेड एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), जिन्हें आज किसी परिचय की जरुरत नहीं है। आज उनके पास शोहरत है, बड़ी फिल्में हैं फैन फॉलोइंग है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ये बहुमुखी प्रतिभा का धनी एक्टर अपनी एक्टिंग छाड़कर ढाबे पर काम करने लगा था।
यह भी पढ़ेंः
Ranu Mondal ने किया रैंप पर वॉक तो फैंस ने बनाए सोशल मीडिया पर मीम्स, देखें वीडियो और तस्वीरेंसंजय को फिल्मों में वापस लाने में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का बहुत बड़ा हाथ है। संजय मिश्रा डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकें थें। इसीलिए जब रोहित अगली फिल्म 'ऑल द बेस्ट' पर काम कर रहे थे तब उन्हें फिल्म के एक किरदार के लिए संजय की याद आई।
यह भी पढ़ेंः
फिल्मों में Amitabh Bachchan की गर्लफ्रेंड बनने के बाद हिट हुईं ये हिन्दी और बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेसवहीं आज संजय मिश्रा के पास मुंबई में खुद का घर है, फॉर्च्यूनर और बीएमडब्लू जैसी गाड़ियां हैं। खबरों की माने तो आज संजय 20 करोड़ रुपये के मालिक हैं। आज का समय है जब संजय मिश्रा के पास कई फिल्में हैं। संजय मिश्रा 'फंस गए रे ओबामा', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'दम लगाके हायेशा' जैसी कई हिट फिल्में दे चुकें हैं।