बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का कहना है कि बड़े होने के दौरान वह 1990 के दशक के टेलीविजन शो को खूब देखा करते थे और हमेशा उनसे प्रभावित रहे, जिसने उन्हें पूरी तरह से आकार दिया और उन्होंने 90 के दशक के दौर की हर चीज का अनुसरण किया है। रणवीर ने कहा, " मैं 90 के दशक का बच्चा हूं। 1985 में पैदा हुआ हूं, 90 का दौर वह है जो मुझे परिभाषित करता है। फिल्मों, संगीत, पॉप कल्चर, फैशन सबकुछ फॉलो किया। वे मुझे आकार देने वाले साल थे। आप जो सब्सक्राइब करते हैं, वह हमेशा आपके साथ रहता है।"
90 का दशक मुझे परिभाषित करता है, ऐसा कहना है रणवीर सिंह का
एजेंसी | 09 Jun 2020 07:30 PM (IST)