पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के तमाम सितारे घर पर ही वक्त बिता रहे हैं साथ ही ये सभी सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ लगातार इंटरेक्ट कर रहे हैं। अब ऐसे में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान प्रशंसकों से बातचीत करने का एक दिलचस्प तरीका खोजा है।
पंकज त्रिपाठी ने अपने फेसबुक पेज पर एक सीरीज शुरू की है, जिसमें वह अपने अनुभवों से स्लाइस-ऑफ-लाइफ कहानियां सुना रहे हैं, जिसकी वजह से जीवन के प्रति उनका नजरिया बदल गया। उन्होंने अपने शुरुआती सालों के बारे में बताया।