पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। लोग चाहकर भी घरों से बाहर कदम रखने में डर रहे हैं। अब हमारे बॉलीवुड सितारे भी अपने-अपने घरों में रहकर वक्त काट रहे हैं। फिल्मों में ना सही फैंस अपने चहीते सितारों से इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब मिलना-जुलना कर रहे हैं। इस लॉकडाउन की वजह से फिल्मों की शूटिंग पूरी तरह से बंद है। जिसके कारण बॉलीवुड के तमाम सितारे शूटिंग सेट को बहुत मिस कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन लॉकडाउन के इस अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को कोरोनावायरस महामारी के बारे में जागरूक करने और उनका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपनी निजी व पेशेवर जिंदगी की भी झलकियां पेश करते रहते हैं। कार्तिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कर यूजर्स को लॉकडाउन के इन दिनों में अपने लुक को दर्शाया है।