लॉकडाउन का असर सिर्फ आम लोगों की जिंदगियों पर ही नहीं पड़ा बल्कि इसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। साथ ही इस लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा अगर किसी वर्ग को परेशानी हुई है तो वो है मजदूर वर्ग। जिनकी मदद के लिए हमारे बॉलीवुड सितारे भी आगे आएं हैं।
महामारी से समूचे देश में ठहराव आ जाने से ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकी आजीविका प्रभावित हुई है। इस तरह की चिंताजनक स्थिति में ऋतिक रोशन ने एक बार फिर से आगे बढ़कर बॉलीवुड के उन पपराजी प्रोफेशनल्स का आर्थिक रूप से समर्थन किया है, जो लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे हैं। कई सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच फोटोग्राफरों की मदद करने के लिए ऋतिक को धन्यवाद दिया है। इससे पहले भी ऋतिक सिने और टीवी कलाकारों व उनके परिवारों का समर्थन कर चुके हैं, जो फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग के बंद हो जाने के कारण सबसे मुश्किल हालातों में से होकर गुजर रहे हैं।