कई दशकों से बॉलीवुड की दुनिया में एक के बाद एक कई प्रेम कहानियां सुनने को मिली हैं और आगे भी मिलती रहेंगी। एक तरफ जहां कुछ लव स्टोरी ने शादी की मंजिल को पा लिया तो वहीं दूसरी तरफ बहुत सी लव स्टोरी रास्ते में ही अधूरी रह गई, ऐसी ही प्रेम कहानी हैं गोविंदा- नीलम और नीलम-बॉबी देओल की।
एक वक्त था जब बॉबी देओल और नीलम एक-दूसरे के प्यार में पागल थे, दोनों का रिश्ता 5 साल तक चला था, उस वक्त दोनों को कई जगहों पर साथ में देखा जाता था, बॉबी और नीलम हाथों में हाथ डाले पब्लिक इवेंट्स में भी जाया करते थे, लेकिन जब इन खूबसूरत कपल का ब्रेकअप हुआ तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि अब ये दोनों साथ नहीं हैं। दोनों के अलग होने की खबर मीडिया में तेजी से फैलने लगी। उस वक्त नीलम ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि- 'हां ये बात सही है कि मैं और बॉबी अब साथ नहीं हैं। मुझे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं हैं, लेकिन इस वक्त बहुत सी अफवाह यहां फैल रही हैं और मैं ये बिल्कुल नहीं चाहती कि लोग किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन करें'।
आपको बता दें कि उस वक्त दोनों के ब्रेकअप की वजह पूजा भट्ट को बताया जा रहा था। हर तरफ यही खबरें थी कि बॉबी की लाइफ में पूजा भट्ट आ चुकीं है जिसकी वजह से उन्होंने नीलम से दूरी बना ली है। जब इस बारे में नीलम से इंटरव्यू में पूछा गया तो नीलम ने साफ किया कि- 'ये सब गलत है, मैंने पूजा भट्ट की वजह से बॉबी से ब्रेकअप नहीं किया है और ना ही किसी और एक्ट्रेस की वजह से। हम दोनों ने ये फैसला आपसी सहमति से लिया है'।
इसके बाद बॉलीवुड गलियारों में गोविंदा और नीलम के अफेयर के चर्चे भी खूब होते थे। गोविंदा ने भी अपने एक इंटरव्यू में नीलम से ब्रेकअप और सुनीता से शादी की बात की थी।गोविंदा ने कहा कि- "हां मैं सुनीता से प्यार करता हूं और उससे शादी करना चाहता हूं तो इससे कौन सी गलत बात है? मुझे लगता है प्यार पर किसी भी इंसान का बस नहीं चलता, अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसमें कोई भी कुछ नहीं कर सकता"। गोविंदा ने आगे कहा- 'नीलम एक बहुत ही प्यारी लड़की है, हर आदमी उनकी जैसी लड़की को अपनी जीवन साथी के रूप में देखना चाहेगा, पर हमारी जिंदगी का दूसरा पहलू भी होता है, मुझे किसी और से प्यार हो गया, मैं सुनीता की तरफ अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता, एक अच्छा इंसान एक का हाथ छोड़कर दूसरे का फिर तीसरे का हाथ नहीं थामता'।
खैर बॉबी देओल और गोविंदा दोनों के दिल तोड़ने के बाद भी नीलम आज एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। नीलम आज एक्टर समीर सोनी के साथ अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं।