बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं, लेकिन बतौर निर्देशक ऋषि को इंडस्ट्री में कोई ख़ास सफलता नहीं मिली। ऋषि के देहांत के बाद उनके प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी उनके साथ बिताए गए लम्हों को याद कर रहे हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने मुंबई के एक अस्पताल में अपना दम तोड़ा।
वह पिछले दो सालों से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे। उनके जाने के बाद से उनकी कई पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई और इस बीच एक और तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना ऋषि, कपूर के कंधे पर लेटे हुए कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।