इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना मजदूर वर्ग को करना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर अभय देओल समय बिताने के लिए पेंटिंग कर रहे हैं। उनकी नई पेंटिंग में उन लोगों की स्थिति दर्शाटी है जो इस वायरस के कारण प्रभावित हुए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कलाकृति की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक गरीब महिला को भीख मांगते दिखाया गया है।
लोगों की मदद नहीं कर सकता लेकिन महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लोगों की पेंटिंग बना सकता हूं। वैसे मुझे कोशिश करनी चाहिए कि और खुशहाल विषयों पर काम करूं लेकिन जिस देश में लोग महामारी के दौर में भी नफरत फैला रहे हैं। जहां की मीडिया खुद पक्षपाती और विभाजनकारी है। वहां मानवता से ज्यादा राष्ट्रवाद अधिक महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि ऐसे में यह महिला उपयुक्त है।"