बॉलीवुड में हमेशा से ही लिंकअप और फिर ब्रेकअप की खबरें बेहद आम रही हैं। एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna)के प्यार के किस्से सुर्खियों में थे। इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अमृता सिंह हमेशा से ही अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ये वो समय था जब अमृता सिंह पूर्व किक्रेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को डेट कर रहीं थीं। वहीं दूसरी तरफ विनोद खन्ना बॉलीवुड के चार्मिंग हीरो थे, उस वक्त बहुत सी हसीनाएं उनकी दीवानी हुआ करतीं थीं। जिसमें से एक खुद अमृता सिंह भी थीं।
यह भी पढ़ेंः
कभी 500 रुपये की नौकरी किया करतीं थीं Shweta Tiwari, आज भी नहीं है उनकी निजी जिन्दगी में सुकून शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार की धुन बजने लगी। दोनों एक दूसरे से बाहर मिलने-जुलने भी लगे। लेकिन जब इस बात की खबर अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्तान को लगी तब उन्होंने अमृता को विनोद के साथ अपना रिश्ता खत्म करने की लिए कहा। दूसरी तरफ विनोद खन्ना को भी अमृता में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी जिसकी वजह से उन्होंने भी अमृता से मिलना बंद कर दिया। जिसके बाद दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गईं। विनोद खन्ना से अलग होने के बाद अमृता ने बॉलीवुड के छोटे नवाब यानि सैफ अली खान से शादी कर ली।यह भी पढ़ेंः
Salman Khan और Tabu के अलावा बॉलीवुड के इन 7 बढ़ती उम्र के मशहूर एक्टर्स ने भी नहीं की है अभी तक शादी