UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में डांगे टीकर विजोधरा गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. शनिवार दोपहर गांव में दो पक्ष सीलिंग की जमीन पर कब्जा करने को लेकर आमने-सामने आ गए. एक पक्ष ने नींव डालने का विरोध किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक एक युवक बोलेरो गाड़ी लेकर आया और सीधे विरोध कर रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

टक्कर लगने से तुरंत बेहोश हुआ व्यक्ति

हादसा इतना गंभीर था कि टक्कर लगते ही एक व्यक्ति सड़क पर ही बेहोश हो गया. वहीं, तीन अन्य लोग भी गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई.

स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत अभी स्थिर है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बोलेरो चालक जानबूझकर गाड़ी चढ़ाता है.

प्रशासन ने संयम बरतने की अपील की

पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, बोलेरो चालक घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है. गांव में तनाव का माहौल है, इसलिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है. 

ये भी पढ़ें-

Video: पब्लिक टॉयलेट को तो बक्श दो! हिंदी में मांगे 5 रुपए तो बौखला गया शख्स, कहा- मराठी बोलो