Uttarakhand News : मसूरी (Mussoorie) के गेस्ट हाउस में एक 36 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस एसआई विनय शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान पूरन सिंह बिष्ट (Puran singh Bisht) के रूप में हुई है जो अल्मोड़ा का रहने वाला था. 

जांच पड़ताल में जानकारी सामने आई है कि पूरन 9 मई को मसूरी में आया था और गेस्ट हाउस में रुका हुआ था. वह नौकरी की तलाश में मसूरी आया था. पुलिस ने  बताया कि वह देर रात को अपने कमरे में गया था. अगली सुबह सफाई कर्मचारी कमरे में गया, तो दरवाजा खुला मिला. उसने बाहर से आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया. अंदर गया तो उसे पूरन का शव पड़ा मिला, जिसके बाद सफाई कर्मचारी ने  गेस्ट हाउस के संचालक को इसकी जानकारी दी. गेस्ट हाउस के संचालक ने पूरन का शव देखने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी.

Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में अबतक 39 लोगों की मौत, सरकार ने बताई ये वजह

एसआई विनय शर्मा ने बताया कि 36 वर्षीय पूर्ण सिंह बिष्ट एरोली रानीखेत अल्मोड़ा का रहने वाला है , हालांकि उसके आधार कार्ड में बेंगलुरु का पता है. उन्होंने बताया कि पूरन बेंगलुरु में शेफ का काम करता था और मसूरी में काम करने की तलाश में आया था. उन्होंने बताया कि कमरे से कुछ शराब की बोतलें मिली हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं मृतक के परिजनों से संपर्क साधने की भी कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें - 

Buddha Purnima 2022: प्रयागराज में बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी, देखें ये खास तस्वीरें