Prayagraj Block Pramukh Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. संगम नगरी प्रयागराज में भी आज 23 में से 22 ब्लॉक प्रमुखों ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. हालांकि, कौड़िहार ब्लॉक के प्रमुख जेल में होने की वजह से शपथ नहीं ले सके. शपथ ग्रहण समारोह ब्लॉक परिसरों में हुआ. प्रमुखों को बीडीओ या एडीओ पंचायत ने शपथ दिलाई, जबकि बीडीसी मेंबर्स को ब्लॉक प्रमुखों ने. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए ब्लॉक प्रमुखों ने अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाए जाने का दावा किया तो साथ ही अपने ब्लॉकों को आदर्श बनाए जाने की भी बात कही. 


सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई हल्की झड़प
प्रयागराज के चाका ब्लॉक में कार्यक्रम स्थल पर जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. हालांकि, बाद में पुलिस ने सभी को अंदर जाने की इजाजत देकर मामला शांत करा दिया. यहां के शपथ ग्रहण समारोह में सपा विधायक उज्जवल रमण सिंह भी मौजूद थे. प्रयागराज में ब्लॉक प्रमुखों और बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह छिटपुट विवादों को छोड़कर शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ. 


नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को शपथ दिलाई गई
वहीं, जालौन जिले में भी ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण आज सम्पन्न हुआ. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जिले के 9 ब्लॉकों में हुआ. अलग-अलग ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुखों को पद और निष्पक्ष तरीके से काम करने की शपथ दिलाई गई. कोविड -19 प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को शपथ दिलाई गई. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी कोंच ब्लॉक पहुंचे. कोंच के अभिलाषा गेस्ट हाउस में जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ.



ये भी पढ़ें: 


Pegasus Spy Case: विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बोले- नकारात्मक राजनीति से देश का माहौल खराब करने की कोशिश


Pegasus Spy Case: सरकार पर हमलावर विपक्ष, कहा- गले नहीं उतर रही केंद्र की सफाई, निष्पक्ष जांच हो