Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में चल रहे भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के अनिश्चितकालीन धरने का सोमवार को तीसरा दिन है, जिसके चलते महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सहित किसानों ने धरना स्थल पर महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर से धरना स्थल पर करतब भी दिखाए. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि महात्मा गांधी शांति के पुजारी थे, जिन्हें गोली का शिकार होना पड़ा था. 


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि धरने के दिन गिनते रहो, यह सरकार बताएगी, हम तो यहीं पर हैं. 10 फरवरी को धरना और तेज होगा. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी शांति के पुजारी थे और गोली का शिकार हुए थे. देश की आजादी में इनका बड़ा रोल रहा है. इन्होंने बहुत आंदोलन किए हैं. आंदोलनकारियों ने इनकी शहादत पर पुष्प अर्पित किए हैं. गांधी जी की विचारधारा पर ही यह संगठन चलता है. महात्मा गांधी की विचारधारा देश को आगे लेकर गई थी.


10 फरवरी को धरना होगा तेज 
इस धरने पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि धरने के दिन गिनते रहो, यह सरकार बताएगी, हम तो यहीं पर हैं. 10 फरवरी को धरना और तेज होगा. शुगर फैक्ट्री वालों को भी कहा है कि वह फैक्ट्री बंद करके 10 तारीख के बाद यहीं से गन्ना लेना शुरू करें. यहां गन्ना तो लो और तीसरे चौथे-दिन भुगतान ले लो, यह प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना है कि किसान को गन्ना लाना पड़ेगा. यह ट्रैक्टर पर जो करतब दिखा रहे हैं, अभी इंग्लिश टैक्टर आएंगे और करतब दिखाने वाले सारे मामले का समाधान इसी ग्राउंड से होगा.


यह भी पढ़ें:-


Ramcharitmanas Row: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ NSA लगाने की मांग, CM योगी से की ये अपील