UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष डरा हुआ है और डरा हुआ विपक्ष तानाशाह को जन्म देता हैं. देश में सच बोलना अब अपराध हो गया है. बड़े कारोबारियों और पूंजीवादियों के गिरोह ने देश पर कब्जा कर लिया है. सरकारें और पुलिस अब उन्ही के इशारों पर काम कर रही हैं. पूंजीवादियों ने एक राजनीतिक दल बनाया और उसके माध्यम से देश पर कब्जा किया है.
किसान नेता ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2032 के बाद मौजूद सरकार का पतन शुरू हो जायेगा. अभी अगले 8 साल ये किसानों पर झूठे मुकदमे लगाते रहेंगे. उन्हें जेल में डालते रहेंगे और किसानों को कमज़ोर करने का काम करेंगे. इसलिए किसानों को संगठित होने की ज़रूरत है.
2032 तक आएगा समझराकेश टिकैत ने कहा कि ये अभी समझ में नहीं आयेगा देश को इसे समझने में दस साल और लगेंगे. 2032 के बाद समझ में आयेगा. पूंजीवादियों के गैंग की एक राजनीतिक पार्टी है, जिसने भारत देश पर कब्जा कर लिया है. किसानों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है, जमीन बचाने के लिए भी आंदोलन होंगे. उनका प्लान यह है कि देश की 80 प्रतिशत जमीन बड़े कारोबारियों के पास पहुंच जाए.
उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र चलने वाला है, इसलिए आंदोलन करना पड़ेगा. पट्टों की जमीनों को छीना जा रहा है, देश की जनता को गरीब बनाने की योजना है ताकि राजा रहे और अपने हिसाब से देश चलाये. किसान मज़बूत आंदोलन करेंगे तो ही बच पाएंगें, वर्ना कमजोर हो जायेंगे. किसानों को धर्म जाती में बाटने का काम होगा और बहुत से नए किसान संगठन बनेंगे ताकि किसानों को कमज़ोर कर उनकी जमीन छीन ली जाये. सरकार अपने बड़े उधोगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान संगठनों को कमज़ोर करने का काम करेगी.
किसाने नेता ने कहा कि मुकदमे दर्ज कर सरकार दबाव बनाने का काम करती है. देश को बड़े आंदोलन की जरूत है. जनता एक साथ खड़ी होकर आंदोलन करेगी वह समय भी आयेगा. जनता संघर्ष की तरफ जाएगी उसका समय अब दूर नहीं है. इसलिए किसानों को संगठित रहने की ज़रूरत है.