कानपुर: बीजेपी ने पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन पर अब कार्रवाई का मूड बना लिया है. इन चुनाव में खराब प्रदर्शन की गाज पार्टी के कई पदाधिकारियों पर गिरना तय माना जा रहा है. पार्टी दागियों को पदों से हटा सकती है. आने वाले विधानसभा चुनाव में पंचायत चुनाव जैसे परिणाम न आये इसके लिए पार्टी नये चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी देने की रणनीति पर काम करेगी. जल्द ही कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में कई लोग पद मुक्त किए जाएंगे जबकि कई को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. दागियों से गंदी होती भाजपा को साफ किया जायेगा. इसके लिये पहले चरण में सभी को चिन्हित कर हटाया जायेगा. 


पार्टी में अपराधी किस्म के लोग कैसे पद पा रहे हैं, इस पर संगठन मंत्री सुनील बंसल ने रिपोर्ट भी तलब की है. भाजपा जिला मंत्री की जन्मदिन पार्टी में पुलिस से मारपीट कर हिस्ट्रीशीटर भागने के मामले को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बहुत गम्भीरता से लिया है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मामले पर किसी भी तरह से समझौता करने के मूड में नहीं दिख रहा है. इस संदर्भ में संगठन की रविवार को हुई बैठक में साफ कर दिया गया है कि पार्टी अपनी छवि के साथ खिलवाड़ नहीं करेगी.


योगी सरकार की उपलब्धि जनता तक पहुंचाएं


सुनील बंसल ने कहा कि, संगठन ने तय किया है कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य एवं पार्टी के पदाधिकारी एक एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेंगे. हर जिले में पोस्ट कोविड सेन्टर बनाया जायेगा. इसके लिए पार्टी डॉक्टर्स की टीम बनाएगी. ऑनलाइन सलाह के साथ पोस्ट कोविड सेन्टर बनाकर डॉक्टरों के द्वारा मदद कराई जाएगी. आने वाले वक़्त में वैक्सीनेशन के लिए पार्टी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण करांने में मदद करेगी. प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार तेज किया जायेगा. कई सत्रों की बैठक कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी और 17 जिला इकाइयों के जिलाध्यक्षों ने कैंट में हुई बैठक में भाग लिया. क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमे प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल एवं प्रदेश की महामंत्री व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की प्रभारी प्रियंका सिंह रावत ने मुख्य रूप से भाग लिया.


ये भी पढ़ें.


Assembly Election 2022: यूपी समेत 5 राज्यों में चुनावों के लिए BJP ने कसी कमर, महासचिवों की बैठक में हुए ये फैसले