Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में हर मोर्चे पर बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के ओर से हर स्तर पर अपनी रणनीति के अनुसार काम किया जा रहा है. पार्टी का खास फोकस पिछली बार की तरह फिर से ओबीसी वोटर्स पर है. यही वोटर्स बीते दो आम चुनावों में बीजेपी के खेवन हार बनते रहे हैं. इस वजह से पार्टी इसी बड़े तबके को फिर से टारगेट कर रही है.
हालांकि इस बार पार्टी के लिए इन वोटर्स को फोकस करने के लिए कई विकल्प और नेता होंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद पार्टी के लिए इस रणनीति पर काम करने के लिए एक और चेहरा होगा. दरअसल, यूपी में बीजेपी के पास ओबीसी को साधने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के तौर पर दो बड़े चेहरे हैं. लेकिन अब इस लिस्ट में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
नीतीश कुमार के जरिए साधेगी समीकरणओबीसी तबके में खास तौर पर कुर्मी वोटर्स के बीच नीतीश कुमार की गहरी पैठ रही है. इस वजह से बीजेपी उन्हें यूपी में भी इस्तेमाल करेगी. पार्टी के लिए पूर्वांचल के इलाके में समीकरणों को साधना और आसान होगा. प्रयागराज और इसके लगे इलाकों में कुर्मी वोटर्स की बड़ी तादाद है. यहां पार्टी इन चेहरों के जरिए फिर से पहले की तरह विरोधियों को मात देने की पूरी कोशिश करते नजर आएगी.
बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्वांचल के इलाकों में बीजेपी को खासा नुकसान हुआ था. बलिया, गाजीपुर, घोषी समेत इस इलाकें की ज्यादातर सीटें पार्टी हार गई थी. लेकिन इसके बाद इस इलाके के समीकरण को दुरुस्त करने पर बीजेपी का पूरा फोकस है. हालांकि अभी पार्टी ने अपनी आगे की रणनीति के लिए पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन माना जा रहा है कि बिहार में राजनीतिक स्थिति स्पष्ट होते ही बीजेपी यूपी में फिर से जुट जाएगी.