BJP Tiranga Yatra: ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता के बाद यूपी में भारतीय जनता पार्टी आज तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया. सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में सेना के शौर्य को सैल्यूट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हमने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. 

Continues below advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- पूरा देश भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को सैल्यूट करते हुए अपने बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम सब प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करते हैं. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के साथ वीभत्स घटना को पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने अंजाम दिया, उससे पूरा देश में गुस्सा था.

भारत की आन बान शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने कई सबूत देने के बाद भी जब पाकिस्तान बाज नहीं आया तो ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पहले ही दिन 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. हमने दुनिया को संदेश भी दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं और अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं. 

Continues below advertisement

सैनिकों के सम्मान के लिए तिरंगा यात्रामुख्यमंत्री ने कहा भाजपा के द्वारा तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई है. ये तिरंगा भारत की आन बान शान का प्रतीक है, इस तिरंगा का सम्मान देने के लिए, सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान देने के लिए आज से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. आपकी ये उपस्थिति, भारत की सेना के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति का सुंदर उदाहरण है. प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प रहा है कि हम सब जब विकसित भारत की बात करते हैं, कि हमारा ध्येय है कि हम राष्ट्र प्रथम की भाव के साथ कार्य करें. अगर 140 करोड भारतीय राष्ट्र प्रथम को ध्यान में रख कर कार्य करे तो दुनिया में विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता. 

सीएम योगी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान और उसके आका किस तरह शरारत पर उतर आए थे. उन आतंकियों के जनाजे में शामिल होने के लिए वहां के नेता और आतंकी शामिल थे. पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र है. दुनिया में पिछले 75 वर्षों ने दुनिया में केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं. एक दिन आतंकवाद पाकिस्तान को भी निगल ले लेगा. पाकिस्तान जिस तरह का दुस्साहस कर रहा है, ये ऑपरेशन सिंदूर एक जनाजा है. जो भी भारत की बहन बेटियों का सिंदूर छिनेगा, उसके जनाजे पर भी रोने के लिए कोई नहीं मिलेगा. 

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सीएम योगी सख्त, 40 अकाउंट पर रोक, 25 आरोपी गिरफ्तार