कन्नौज: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने कन्नौज का दौरा किया. पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा अपना समय भूल गई, जब किसानों और छात्रों पर अत्याचार हुआ था. शायद उस समय किसानों से बातचीत करने के बजाय समाजवादी पार्टी ने किसानों पर लाठियां बरसाई थीं. सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री किसान नेताओं से लगातार बातचीत कर रहे हैं और वह आश्वस्त हैं जल्दी कोई निष्कर्ष निकलेगा. भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र मजबूत है और पार्टी का विश्वास ही लोकतंत्र है.


अखिलेश यादव पर साधा निशाना


किसान रैली में जाने से रोकने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि कोरोना बादशाह के कार्यक्रम में नहीं आता, समाजवादी के कार्यक्रम में आता है. इस पर पंकज सिंह ने कहा कि, अधिकारियों के विवेक पर था वह बीमारी से लोगों को बचाना चाह रहे थे. समाजवादी पार्टी के समय में सबसे ज्यादा किसी का उत्पीड़न हुआ तो वह किसानों का हुआ था. आज उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है.


किसानों से बातचीत का जल्द निकलेगा सकारात्मक परिणाम


भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह से संकल्पबद्ध है, प्रतिबद्ध है. किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए जो लंबे समय से समस्याएं किसानों के चली आ रही हैं, उसका समाधान होना चाहिए. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि, कृषि मंत्री और किसानों के बीच चल रही वार्ता का सकारात्मक निष्कर्ष निकलेगा. चुनाव में लगातार हो रही भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है, विधान परिषद के चुनाव में जीत हासिल की. अब आने वाले समय में पंचायत चुनाव में भी जीत हासिल कर गांव का विकास कार्य कराने का काम करेगी.


ये भी पढ़ें.


नोएडा: कोरोना मामले बढ़ने के बाद शहर में धारा 144 लागू, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च