UP Assembly Election 2022: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा और कांग्रेस पर हिन्दुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वालों को पार्टी में जगह देने का आरोप लगाते हुए मौलाना तौकीर रजा, नाहिद हसन, रफीक अंसारी, शाहिद मंजूर , मुहर्रम अली उर्फ पप्पू और असलम चौधरी का नाम लेकर कहा की सपा और कांग्रेस में स्पर्धा चल रही है की कौन हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलने वालों को अपनी पार्टी में ज्यादा जगह दे रहा है. 

सपा सांसद ने किया पलटवारसंबित पात्रा के इस बयान पर पलटवार करते हुए सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि बीजेपी यूपी चुनावों में हिन्दू मुस्लिम करना चाहती है लेकिन अब बीजेपी की काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ने वाली है. अब जनता इनके झूठे वादों और पिछले पांच सालों के जीरो काम को देख चुकी है. अब जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा कि सपा किसी भी अपराधी व्यक्ति को इसबार टिकिट नहीं देने वाली लेकिन यूपी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में बैठे लोगों पर कितने अपराधिक मुकदमें थे जो वापस लिए गए. 

सपा में कई बड़े मुस्लिम नेता-सपा सांसदसपा सांसद ने बरेली के मौलाना तौकीर रजा के कांग्रेस के साथ चले जाने पर कहा कि यह उनकी अपनी मर्जी है कि वे किसके साथ जायेंगे और क्या करेंगे लेकिन इस वक्त हिन्दू और मुसलमान सभी ये नहीं देख रहे कि कौन कहां गया. वो ये देख रहे हैं की हमने पिछले पांच सालों में जो जुल्म सहा है उसका जवाब देने का समय आ गया है. हिन्दू मुसलमान सब यही सोच रहे हैं कि किस तरह यूपी से बीजेपी को हटाया जाए. सपा सांसद ने कहा कि सपा इसबार किसी बड़े मुस्लिम चेहरे से परहेज नहीं कर रही है समाजवादी पार्टी के अंदर इस वक्त भी आजम खान और अहमद हसन अंसारी जैसे कई बड़े मुस्लिम नेता हैं. 

चंद्रशेखर हैसियत से ज्यादा सीटें मांग रहे थे-सपा सांसदसांसद ने कहा सपा कभी हिन्दू मुसलमान के बीच दरार पैदा नहीं करती बल्कि हमेशा हिन्दू मुसलमानों को जोड़ने का काम करती है. चन्द्रशेखर आजाद के यूपी चुनावो में अपनी आजाद समाज पार्टी के 33 प्रत्याशी खड़े करने पर सपा सांसद ने कहा कि इससे सपा को कोई नुकसान नहीं होगा. वह अपनी हैसियत से ज्यादा सीटें सपा से मांग रहे थे इसलिए उनसे गठबंधन नहीं हुआ. अगर वह छोटे भाई की तरह मदद करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. 

बीजेपी में अपराधी छवि के लोग-सपा सांसदबीजेपी के मुस्लिम नेताओं पर निशाना साधने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी मुस्लिम नेताओं को टारगेट कर रही है लेकिन अपने गिरेबान में झांककर नहीं देख रही है कि उनके अन्दर कितने अपराधी छवि के लोग हैं. सपा सांसद ने कहा की असीमानंद हों या तौकीर रजा हों. वह इस बार मुद्दा नहीं बनने वाले बल्कि इस बार मुद्दा रोजी रोटी का है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की रिपोर्ट है कि कोरोना से भारत में 50 लाख लोग मरे हैं लेकिन सरकार मरने वालों का आंकड़ा नहीं बता रही है . लोगो को मुआवज़ा न देना पड़ जाए इसलिए सरकार धोखा दे रही है और आंकड़े नहीं बता रही है .

ये भी पढ़ें:

UP Election: यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने की दो और उम्मीदवारों की घोषणा, जानिए- किसे मिला टिकट?

UP Election 2022: कुंडा के विधायक राजा भैया के जुड़वां बेटे चुनाव प्रचार में उतरे