UP News: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने आज (बुधवार) प्रेस कांफ्रेंस कर मौलाना तौकीर रजा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि 2010 में बरेली को दंगों की आग में झोंकने का काम किया था. बीजेपी नेता ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने चंद घंटों में रिहाई मिल गई थी. अब बरेली कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मौलाना तौकीर रजा को तलब किया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने मौलाना तौकीर रजा को 2010 में बरेली दंगों का मास्टरमाइंड माना है.


2010 में बरेली दंगा मामला


राजेश अग्रवाल रामपुर गार्डन स्थित अपने आवास पर प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर रजा ने दंगे करवाये. हाल ही में उन्होंने जेल भरो आंदोलन के दौरान पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी और संविधान पर भड़काऊ भाषण दिया. उन्होंने भाषण में खुलेआम जाने से मारने की भी बात कही. राजेश अग्रवाल ने कहा कि 2010 में मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ भाषण हुए थे. भड़काऊ भाषण के बाद बरेली दंगों की आग में जल गया. सैकड़ों दुकानों, घरों को आग लगा दी गई.


बीजेपी नेता ने बोला हमला


उपद्रवियों ने जमकर लूटपाट भी की. पुलिस चौकी, पेट्रोल पंप और सब्जी मंडी को को फूंक दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि लूटपाट करने के बाद सैंकड़ों हिंदुओं की दुकानों और घरों में आग लगा दी गई. दंगों के बाद बरेली में 27 दिन तक कर्फ्यू लगाया गया. मौलाना तौकीर रजा समेत 300 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. बरेली दंगों का मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा को बताया गया. अधिकारियों ने मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार किया.


निशाने पर मौलाना तौकीर रजा


एक रात जेल में रखने के बाद मौलाना तौकीर रजा को छोड़ दिया गया. राजेश अग्रवाल का कहना है कि तत्कालीन बसपा सरकार के दबाव में तौकीर रजा जेल से बाहर हो गये. राजेश अग्रवाल ने कहा कि बरेली पुलिस प्रशासन को तौकीर रजा के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा गया है. लेकिन बरेली के अधिकारियो ने तौकीर पर कोई कार्यवाही नहीं की. जबकि उन्होंने खुलेआम प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और संविधान के खिलाफ हेट स्पीच दी. उन्होंने सरकार से मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की.


उन्होंने कहा कि तौकीर रजा के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे और प्रेमनगर थाने में अरेस्ट वारंट होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो रही है. राजेश अग्रवाल ने कहा कि कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार भी मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ जरूर कार्यवाही करेगी. राजेश अग्रवाल ने कहा कि डीजीपी ने फोन पर मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है. मौलाना तौकीर रजा को बरेली दंगा मामला में एक दिन पहले कोर्ट ने समन जारी कर 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है. 


Greater Noida News: सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा को दी 'डबल सौगात', एक और मेट्रो कॉरीडोर समेत फिल्म सिटी पर भी फैसला