✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

UKSSSC पेपर लीक जांच की मांग को लेकर देहरादून में प्रदर्शन, BJP बोली- अराजकता का है माहौल

Advertisement
दानिश खान   |  27 Sep 2025 05:37 PM (IST)

Uttarakhand News: उत्तराखंड एसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच की मांग को लेकर देहरादून में हो रहे प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़े किये हैं.

UKSSSC पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन करते युवा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दोनों कथित पेपर लीक मामले में बेरोजगार संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहा है. अभी संगठन के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि धीरे-धीरे धरना स्थल पर अराजकता का माहौल बनता जा रहा है. अब इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी ने कहा कि, प्रदर्शन करना, धरना देना लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाना बिल्कुल सही है लेकिन किसी भी प्रदर्शन को राज्य सरकार और लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का हक नहीं है. धरना स्थल पर जिस तरह के नारे लगाए जा रहे हैं, जिस तरह की बातें की जा रही हैं उससे एक डर का माहौल बनता जा रहा है.

Continues below advertisement

"प्रदर्शन के बहाने राजनीति को खाद-पानी देने का किया जा रहा काम"

बीजेपी ने कहा कि, जब यह धरना शुरू हुआ था तो पेपर लीक जांच की मांग की जा रही थी, जब राज्य सरकार ने इस मामले में विशेष जांच दल बना दिया तो उसके बाद लोग सीबीआई की मांग की जाने लगी. यह प्रदर्शन छात्रों के हित के लिए नहीं किया जा रहा है, बल्कि यहां मौजूद कुछ ऐसे अराजक तत्व हैं जो अपनी राजनीति को खाद्य पानी देने का काम कर रहे हैं. वह इस प्रदर्शन को आगे बढ़ा रहे हैं.

नहीं बख्शे जाएंगे नकल माफिया- सीएम धामी

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले पर स्पष्ट कहा है कि, किसी भी नकल माफिया को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. नकल विरोधी कानून के तहत ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं, वहीं पिछले जितने भी नकल या पेपर लीक के मामले हुए उनमें सभी को जेल भेजा जा चुका है. हमारी सरकार छात्रों के हित में काम कर रही है.

Continues below advertisement

अब तक पेपर लीक मामले में हुई ये कार्रवाई

आपको बता दें कि, इस आंदोलन में प्रदर्शनकारियों की तरफ से जो मांग की जा रही थी, सरकार उन मांगों को पहले ही मान चुकी है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी और चार अधिकारियों का सस्पेंशन, रिजल्ट पर रोक आदि कार्रवाई शामिल है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 25 सितंबर को देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल और देहरादून के एसपी अजय सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचे.अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया है लेकिन प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त करने से साफ इनकार कर दिया.

Published at: 27 Sep 2025 05:35 PM (IST)
Tags: dehradun news UKSSSC UTTARAKHAND NEWS
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • UKSSSC पेपर लीक जांच की मांग को लेकर देहरादून में प्रदर्शन, BJP बोली- अराजकता का है माहौल
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.