जौनपुर: मुंगराबाद शाहपुर विधानसभा की पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी को बीजेपी ने राज्यसभा का टिकट दिया है. सीमा द्विवेदी के नाम के एलान के बाद से इलाके में खुशी की लहर है. नाम का एलान होने के बाद सीमा द्विवेदी ने कहा कि पार्टी की इच्छा पर हम तैयार हैं.


कौन हैं सीमा द्विवेदी, जानें उनका राजनीतिक सफर
मुँगराबादशाहपुर विधानसभा की पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी का राजनैतिक सफर वर्ष 1995 में जिला पंचायत सदस्य से शुरु हुआ. तब वह सुजानगंज से जिला पंचायत सदस्य चुनी गईं.


एक साल बाद 1996 में जौनपुर के गड़वारा विधानसभा से विधायक चुनी गईं. साल 2007 में गड़वारा विधानसभा से दोबारा विधायक बनीं. वर्ष 2012 में नवसृजित मुंगरा बादशाहपुर की पहली विधायक बनने का गौरव भी प्राप्त किया. इनके पिता सिकरारा थाना क्षेत्र के भुईला गांव निवासी पंडित माता सेवक उपाध्याय इनके राजनैतिक गुरु थे.


उन्होंने अपनी पुत्री का मार्गदर्शन किया एवं सफल राजनीतिज्ञ बना दिया. इनका विवाह अचकारी सुजानगंज निवासी श्री जगदीश द्विवेदी के सुपुत्र डॉ अरुण कुमार द्विवेदी के साथ हुआ है जो बीएचयू वाराणसी में वरिष्ठ चिकित्सक हैं. तीन बार विधायक होने का गौरव प्राप्त करने वाली श्रीमती सीमा द्विवेदी एक सफल लोकप्रिय नेता रुप में जानी पहचानी जाती हैं.