यूपी के बलिया में बैरिया विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए बीजेपी के सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमिटी की बैठक में सोनिया गांधी द्वारा स्वयं को कांग्रेस पार्टी के पूर्ण कालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्ताव किए जाने के सवाल पर कहा कि आज कि कांग्रेस पार्टी एक पार्टी नहीं रह गई है एक परिवार का दल हो गया है.
किसान आंदोलन अपना रास्ता भटक गया
वही यूपी के बलिया संसदीय सीट से बीजेपी सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने किसान आंदोलन में हो रही हिंसा के सवाल पर बेबाकी से दावा किया करते हुए कहा कि मैं एक राजनैतिक कार्यकर्ता होने के नाते ठीक और मुकम्मल तरीके से कह रहा हूँ कि किसान आंदोलन अपना रास्ता भटक गया है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कुछ भी कह सकती हैं कि हम पूर्वकालिक हो जाएं या अनंत काल तक हो जाए हम जिस पार्टी से हैं इसीलिए B.J.P. WITH THE PARTY OF DIFFRENCE कहते है. हमारे दल में जो सोनिया गांधी कर रही है वह दूर दूर तक और कभी संभव नहीं है. मैं जितने दिन से कांग्रेस को जानता हूँ. सीताराम केसरी भी एक बार अध्यक्ष हुए थे उनको गर्दन में हाथ लगाकर बाहर किया गया सीताराम केसरी पार्टी के कोषाध्यक्ष होते थे उनको अध्यक्ष बने तो धक्का मार कर बाहर किया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव की क्या हालत हुई वह किसी से छुपा नहीं है उसी तरह कई लोग योग्य नेहरू परिवार के अध्यक्ष हुए हैं उनकी क्या हालत हुई है उनको देश और दुनिया देखी है और जिस तरह की पार्टी फिर की बनावट बनी है उस पार्टी के बनावट में भी भविष्य में भी यही होने वाला है मैं एक राजनीतिक कार्यकर्ता के नाते कह यह कह सकता हूं.
यह भी पढ़ें:
बरेली: सफाई कर्मचारी के बेटे ने जेईई एडवांस में लहराया परचम, हासिल की 960वीं रैंक