Subrat Pathak Attack Akhilesh Yadav: कन्नौज से बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक और पार्टी के छह से ज्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफसदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी सांसद पर हमलावर हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि योगी की सरकार है और इसमें न्याय होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि CCTV की निष्पक्ष जांच हो.
योगी सरकार में न्याय होगा
अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर लिखा- "कन्नौज लोकसभा पर मिली पिछली हार की व्यथा को, अभी तक लेकर घूम रहे एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब मेरे जैसे बीजेपी के सामान्य व कर्मठ जनसेवक से व्यथित हैं. जब ये उत्तर प्रदेश के सीएम थे तो झूठे मुकदमों में फंसा कर मेरे परिवार जनों का उत्पीड़न कराया था. जनाधार जाने के बाद भी ये अपनी माफियाराज वाली मानसिकता से ग्रसित है और आज भी इनकी मंशा वही है, लेकिन ये पूज्य योगी की सरकार है. इसमें न्याय होगा. CCTV की निष्पक्ष जांच हो.
जनता पूछ रही है कब होंगे गिरफ्तार?
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर मंडी चौकी प्रभारी ने मारपीट का आरोप लगाया है और कन्नौज कोतवाली में बीजेपी सांसद के खिलाफ धारा 147,148, 332, 353, 504, 506, 427, 225, अपराध कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं इस मुकदमे के दर्ज होते ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था-""आज की ताजा खबर. पुलिसवालों ने की कन्नौज के बीजेपी सासंद सुब्रत पाठक के ऊपर एफआईआर. जनता पूछ रही है कब होंगे गिरफ्तार? इन भाजपाइयों से बचने के लिए पुलिस क्या बुलडोजर के पीछे छुपकर अपनी जान बचाए."
UP News: बहुत जल्द बदल जाएगी राम नगरी अयोध्या की तस्वीर, 7 राज्यों से भी अधिक है विकास के लिए बजट