UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी-सी वोटर ने हाल ही में एक सर्वे किया, जिसके मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. इस सर्वे को लेकर जब अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि दुनिया ने विपक्षी दलों का कृत्य लोकसभा में देखा है, वो लोग लोकसभा को भी नहीं चलने देते हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार 400 से ज्यादा सीट जीत रही है. 


बीजेपी सांसद ने कहा कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में हमारी सरकार बनी है. अब वो जमाने चले गए कि किसी ने सर्वे कर लिया और कुछ भी बता दे. यह गरीब जो जनता है जिन्होंने मोदी जी की गारंटी की गाड़ी चल रही है. मोदी जो कहते हैं वह करते हैं, इसलिए गरीब, युवा, महिला और किसानों को उनपर विश्वास है. इसलिए यह सरकार 400 पार करेगी. 


विपक्ष दलों पर साधा निशाना
सतीश गौतम ने कहा इस बार विपक्ष दिखाई नहीं देगा. लोगों ने लोकसभा में विपक्ष की हरकत देखी है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल लोकसभा नहीं चलने देते. यह सरकार मोदी की नहीं है यह सरकार बहनों, गरीबों, भाइयों और किसानों की सरकार है, इसलिए मोदी के साथ यह चार जातियां जुड़ी हुई हैं. इनकी वजह से सरकार पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 


इंडिया गठबंधन के नाम पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, नाम से कुछ भी नहीं होता है, आप नाम कुछ भी रख लीजिए यह भारत देश महान है. भारत तो हमारा है. उन्होंने मध्य प्रदेश, राजस्थान में अपनी जीत के दावे भरे लेकिन तीनों स्टेट में हुआ क्या जीरो. अशोक गहलोत जी को देख लो उधर मध्य प्रदेश में देखो क्या रहा खत्म हो गए. एक कार्यकर्ता को भाजपा ने सीएम बनाने का काम किया. यादव को हमने मुख्यमंत्री बनाया. ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाया, हमने आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया. 


अखिलेश यादव के ब्राह्मण सम्मेलन पर क्या कहा?
सतीश गौतम ने अखिलेश यादव के ब्राह्मण सम्मेलन पर कहा कि देखिए ब्राह्मण समाज विश्व के कल्याण के लिए कार्य करता है सबको साथ लेकर चलने वाला समाज है. अखिलेश जी को चुनाव के दौरान ब्राह्मण की याद आई है तो भगवान ने उन्हें सद्बुद्धि दी है. कोई किसी की भी बैठक कर सकता है यह राजनीतिक दल है बैठक करना चाहिए. ब्राह्मण वोटर इस राष्ट्र के निर्माण के लिए है. भारत माता का मस्तक ऊंचा रहे, इसलिए ब्राह्मण समाज आज नरेंद्र मोदी के साथ है. 


वाराणसी, अयोध्या और मथुरा में अब मंदिरों के पास नहीं कर पाएंगे ये काम, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश