UP Assembly Election 2022: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी बेटे मयंक जोशी के लखनऊ कैंट से टिकट की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हैं. एबीपी न्यूज़ से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर अपनी बात कही है. रीता बहुगुणा का कहना है कि अगर मौजूदा सांसद के बेटे को टिकट देने में दिक्कत है तो वो अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं. लखनऊ कैंट सीट को लेकर बीजेपी में कई दावेदार हो गए हैं.


बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी की सांसद हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन किया था. रीता का कहना है कि उनका बेटा पिछले काफी समय से राजनीति में एक्टिव है और लोगों के लिए काम कर रहा है. ऐसे में उनके बेटे मंयक जोशी को टिकट मिलना चाहिए. रीता के अलावा बीजेपी में अपने बेटों के लिए टिकट मांगने की लिस्ट में बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल, केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम शामिल है. इन सभी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने बेटों कि लिए टिकट की मांग की है.


टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी
इस बीच बीजेपी में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी जल्द ही एक और सूची जारी कर सकती है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ इस BJP विधायक को टिकट देना चाहते हैं अखिलेश यादव, खुद किया एलान


BJP और निषाद पार्टी के बीच 17 सीटों पर हो सकता है समझौता, जानें- संजय निषाद के हिस्से कौन सी सीटें आएंगी?