UP Politics: लोकसभा में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी करने पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया इस पर कड़ी आपत्ती जताते हुए बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के टिप्पणी स्वीकार्य नहीं हैं. 


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि 'प्रजातंत्र में विरोध करने के अपने महत्व हैं, लेकिन शब्दों की मर्यादा बनी रहनी चाहिए. वहीं संसद में सांसद रमेश बिधूड़ी ने जिन शब्दों का प्रयोग किया वह स्वीकार्य नहीं हैं, वह गलत शब्द हैं. इन शब्दों का प्रयोग जो भी करते हैं, वह निंदनीय हैं.' इसके साथ ही बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने  बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने सदन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को उकसाने का काम किया था.


दानिश अली ने की भड़काने की कोशिश: निशिकांत दुबे


निशिकांत दुबे के अनुसार जब संसद में यह सब हुआ तब वह वहीं पर उपस्थित थे, उस दौरान चंद्रयान पर हो रही चर्चा के बीच बीएसपी सांसद दानिश अली पीएम मोदी को 'नीच' कहते रहे. जिसे लेकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर दानिश अली की टिप्पणी की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया है. निशिकांत दूबे का कहना है कि दानिश अली जैसे लोग और कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी के कुछ नेता आदतन अपराधी हैं और वे भाजपा सांसदों को उकसाने के लिए अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं.


बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने किया पलटवार


फिलहाल बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के इन आरोपों को लेकर जब बसपा सांसद कुंवर दानिश अली से सवाल किया गया तो उन्होंने खुद बीजेपी के संस्कार और निशिकांत दुबे पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि 'वहीं निशिकांत दुबे जिसने पिछड़ी जाती के अपने कार्यकर्ता को अपने पैर धुलवा कर पानी पिलवाया था.' उन्होंने कहा कि 'बीजेपी का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप 48 घंटे बैठकर कम से कम सही आरोप लगा पाते. दानिश अली इतने गिरे हुए नहीं हैं कि प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी टिप्पणी करेंगे. हमारा वो चरित्र और संस्कार नहीं है. ये आरोप निराधार हैं, मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि बीजेपी-आरएसएस में यही प्रशिक्षण दिया जाता है कि झूठ को 100 बार बोलो और उसे सच जैसा दिखाओ.'


इस बीच बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा 'आज बीजेपी के कुछ नेता एक नैरेटिव चलाने का प्रयास कर रहे हैं कि संसद में मैंने रमेश बिधूड़ी को भड़कया, जबकि सच्चाई यह है कि मैंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाने का काम किया और सभापति जी को मोदी जी से संबंधित घोर आपत्तिजनक शब्दों को सदन की कार्रवाई से हटाने की मांग की थी.'


यह भी पढ़ेंः 
PM Modi के काफिले में घुसने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, अब SPG कर रही पूछताछ